नमस्कार दोस्तों Bhartiya Kisan में आपका बहुत बहुत स्वागत है |
किसान भाइयों आज हम आपको बाजरा और ज्वार बोने का सही तरीका बताएंगे जिससे आप अच्छी पैदावार कर सके |
कदम पर बाजरा , मेंड़क कुदेनी ज्वार । ऐसा बोवें जो कोई , घर का भरे कोठ्यार ॥
व्यक्ति के चलते समय एक पैर से दूसरे पैर की दूरी पर बाजरा बोयें व मेंड़क की फुदक के बराबर ज्वार बायें , इस प्रकार बवाई करने पर घर कोठ्यार से भर जाता है अर्थात अच्छी पैदावार होती है ।
किसान भाइयों में आशा करता हूँ कि आपको यह जानकारी काफी पसंद आई होगी | अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने और किसान भाइयो को यह जानकारी शेयर करे ताकि वो भी लाभ उठा सके |
अगर आप और ज्यादा जानकारी चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है हम उस कमेंट को पढ़ेंगे और जल्द से जल्द जानकारी को आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे |